पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शातिर बदमाश, अवैध चाकू बरामद
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर आरोपी को अवैध चाकू सहित दबोच लिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडी कोतवाली पुलिस ने निरीक्षक सिराजुद्दीन, उपनिरीक्षक प्रेमपाल व उपनिरीक्षक शहरोज आलम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी फरीद उर्फ बिल्ला पुत्र मौ. रियासत निवासी वर्धमान कालोनी थाना कोतवाली देहात को मंडी समिति परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया। दबोचा गया बारोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिसके मंडी व देहात कोतवाली में विभिन्न मामलों में सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को आम्र्स एक्ट की धारा-4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
