शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट “टेक्नोजूम” का आयोजन किया जा रहा है।

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 25-04-2024 दिन बृहस्पतिवार को स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट “टेक्नोजूम” का आयोजन किया जा रहा है। इस टेक्निकल फेस्ट में विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र एवं छात्राओं के लिए पंजीकरण आरम्भ कर दिए गए है। इस टेक्निकल फेस्ट का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को नई तकनीकी का प्रयोग व इसकी जानकारी से अवगत करना है। इस टेक्निकल फेस्ट में प्रथम दिन की गतिविधि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पोस्टर बनाना, आईडियाथन व एथिकल हैकिंग, ऑनलाइन गेमिंग कार्यक्रम शामिल रहेंगे। तथा टेक्निकल फेस्ट के दूसरे दिन हैकथॉन और टेक्निकल मूवी मेकिंग कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो.(डॉ.) तरुण कुमार शर्मा ने दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट “टेक्नोजूम” के सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में नई तकनीकी कौशलों का विकास होगा व इसमें फेस्ट शामिल होकर छात्र भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एथिकल हैकिंग, टेक्निकल मूवी मेकिंग जैसे क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं।
इस टेक्निकल फेस्ट के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह के फेस्ट का आयोजन छात्रों के जीवन में नई दिशा का मार्ग प्रशस्त करेगा।