अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में पलटा ईंटों से भरा ट्रक
- सहारनपुर में मोहंड के जंगल में खाई में पलटा ईंटों से भरा ट्रक।
गागलहेड़ी [24CN]। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत मोहंड के जंगल में शामली से देहरादून ईंट लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर शामली से ईंट भरकर देहरादून जा रहा ट्रक संख्या यूपी-11बीटी-1330 जैसे ही थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत मोहंड के जंगल में स्थित लोहे के पुल के पास पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में पलट गया। इस कारण ट्रक में भरी ईंटें जहां चारों ओर बिखर गई, वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि ट्रक के चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए।