बारामुला में एक आतंकवादी ढेर, राजौरी में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू ; जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले के बाद सेना ने घेराबंदी तेज कर दी है। अब बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, सेना ने राजौरी में भी आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है
मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
पुलिस के अनुसार जम्मू और कश्मीर के राजौरी और बारामुला में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ चल रही हैं। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने शनिवार को कहा कि राजौरी के कंडी जंगल में मुठभेड़ चल रही है और एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। वहीं, सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर से भी निगरानी कर रहे हैं।
राजौरी में पांच सैनिक हुए थे बलिदान
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई। अधिकारियों ने कहा कि तीन और सैनिक जो पहले घायल हुए थे, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन अब भी जारी है.
#WATCH| J&K: Encounter underway in Karhama Kunzer area of Baramulla
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jpv0iiK6Ve
आतंकियों का सफाया करने में जुटी सेना
आधिकारिक सूचना के अनुसार भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र के भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह का सफाया करने के लिए लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रही है।
राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। 5 मई को लगभग 7:30 बजे, एक खोज दल ने एक समूह के साथ संपर्क स्थापित किया। आतंकवादी एक गुफा में अच्छी तरह से घुसे हुए हैं।