दीपावली के पर्व को लेकर देवबंद स्थित फायर स्टेशन का फायर ब्रिगेड के सी ओ द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण
- फायर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जांच करते सीओं तेजवीर सिंह
देवबंद [24CN]: दीपावली के पर्व को लेकर देवबंद स्थित फायर स्टेशन का फायर ब्रिगेड के सी ओ द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। फायर ब्रिगेड में उपलब्ध सभी चीजों की चेकिंग की गई गाड़ियों को भी चेक किया गया ।
सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा देवबंद फायर ब्रिगेड में अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान विशेष रुप से बीए सेट चेक किए गए यह वह सेट होता है जिसे पहन कर आग लगने वाले स्थान पर कर्मचारी पहुंच जाते हैं। बीए सेट एक सिपाही को पहनाकर चेक भी किए गए । गाड़ियों की इमरजेंसी कयूमेंट चेक की गई इसके अलावा पोर्टेबल पंप भी चेक किए गए कि वह ठीक से पानी की बौछार कर रहे हैं या नहीं।
उन्होंने बताया कि पानी उपलब्ध होने के बावजूद अगर पानी की बौछार ना हो पाए तो फिर कौन सा उपकरण है जिससे फायर फाइटिंग किया जा सके ऐसा उपकरण 60इंच का पोर्टेबल पंप है जिससे ऐसी स्थिति में काम चलाया जा सकता है। फायर ब्रिगेड में मौजूद सभी गाड़ियों को चेक कराया गया क्योंकि आगे समय धुंध का है गाड़ियों में खासतौर से यह भी चेक कराया गया कि उनमें फॉग लैंप है या नहीं। सी ओ तेजवीर सिंह ने बताया कि वैसे तो फायर ब्रिगेड में सभी उपकरण सही पाए गए लेकिन जिन में थोड़ी बहुत कमी है उन्हें भी दुरुस्त करा दिया गया है। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड के निरीक्षक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
