दिल्ली के दो इलाकों में दिल दहला देने वाली घटना, तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला
नई दिल्ली । दिल्ली के दो इलाकों में दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आयी हैं। आजादपुर मंडी और राजौरी गॉर्डन थाना इलाके में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, आजादपुर मंडी में मंगलवार तड़के चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों की इस कदर पीटा गया कि मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सुबह 7.30 बजे के करीब आज़ादपुर मंडी के कर्मचारियों की तरफ से इस संबंध में सूचना मिली थी। पुलिसकर्मी तुरंत आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे। लोकेश (24 वर्ष) और एक अन्य युवक अचेत अवस्था में पड़े थे। दोनों को BJRM अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि चोरी के शक में दोनों को भीड़ ने पीटा था। पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वारदात में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे
मृतकों में एक दिल्ली के भदोला गांव और दूसरा झुग्गी बस्ती एच-ब्लॉक जहांगीर पुरी का रहने वाला था। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की गई है।
राजौरी गार्डन में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
वहीं, पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में रुपेश नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोप में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, रुपेश के बड़े भाई से पड़ोसियों की झगड़ा हो गया था। वह अपने बड़े भाई को पड़ोसियों से बचाने के लिए गए थे। इसकी दौरान आरोपित पक्ष ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।