उत्तर प्रदेश सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 पर आधारित संगोष्ठी का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 पर आधारित संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सहारनपुर ।  राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवन्त सैनी की अध्यक्षता एवं महापौर डॉ0 अजय कुमार, विधायक नगर श्री राजीव गुंबर, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम, विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की उपस्थिति में विश्व पर्यटन दिवस-2025 के अवसर पर होटल ओएिसस में उत्तर प्रदेश सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 का व्यापक प्रचार एवं प्रसार किये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।

संगोष्ठी की शुरूआत उत्तर प्रदेश राज्य में पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावनाआंे को दर्शाती वीडियो के माध्यम से की गई, जिसके पश्चात बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 का प्रस्तुतिकरण श्री कुणाल वर्मा, मुख्यमंत्री फैलो द्वारा किया गया, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया से लेकर इस नीति के समस्त लाभों एवं मुख्य प्रावधानों पर विस्तरित चर्चा की गई। इस नीति के तहत के तहत आवासीय इकाईयों को ग्रामीण, शहरी एवं बेड व ब्रेकफास्ट होमस्टे के रूप में पंजीकृत किया जा सकेगा, जिसमें आवासीय पर के 1 से 6 कक्ष किराये हेतु उपलब्ध किये जा सकेंगे। साथ ही पंजीकृत इकाईयों द्वारा बिजली, जल एवं सीवर आदि कर घरेलू दरों पर देय होंगे। पंजीकरण पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर http://up-tourismportal.in/application/bnb/login ऑनलाइन किये जा सकते हैं।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवन्त सैनी द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 संगोष्ठी में पर्यटन क्षेत्र विशेषतः ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने एवं लोगों की आय में सुधार करने के लिये उक्त नीति बनाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए यह उम्मीद जताई कि इस नीति के माध्यम से आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के पटल पर ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्यटन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करेगा।

महापौर डॉ0 अजय कुमार ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में इस नीति के माध्यम से स्वरोजगार की अपार संभावनाओं बल मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण जीवन शैली को शहरी परिवेश में पले-बढ़े लोगों को समझने के लिए अनेक उदाहरण देते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि हमको पुनः अपने ग्रामीण परिवेश से जुड़कर देश के पर्यटन क्षेत्र सहित विकसित भारत बनाने की दिशा में तत्परता से कार्य करना चाहिए और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई इस नीति का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

विधायक श्री राजीव गुंबर ने पर्यटन विभाग द्वारा शहीदों तथा पौराणिक महत्व के पर्यटक स्थलों जैसे जनपद सहारनपुर में स्थित फुलवारी आश्रम, पर कराये जा रहे पर्यटन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बनेगा।

विधायक श्री देवेन्द्र निम ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा पौराणिक महत्व के मंदिरों के जीर्णाेद्धार हेतु कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए पर्यटन के बहुआयामी विकास की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा ग्राम पंचायत प्रधानगणों सहित प्रतिभागियों से संवाद किया।

विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी ने वर्तमान में सुशासन का अनुकूल वातावरण बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनपद के इच्छुक लाभार्थियों को मिलेगा तथा योजना का लाभ लेने वालों के साथ सरकार प्रत्येक स्तर पर प्रतिबद्धता के साथ खड़ी रहेगी।

इससे पूर्व संदीप उपाध्याय द्वारा उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टे नीति-2025 के संदर्भ में विस्तार पूर्वक प्रस्तुतियां की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकृत श्री अमित कुमार लाभार्थी, ग्राम-कुआं खेड़ा के भुगतान की प्रक्रिया माननीय मुख्य अतिथि के करकमलों से संपन्न कराई गई। इस अवसर पर 60 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफलाइन नामांकन कराया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री रविशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अमित कुमार त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेंद्र अटल, अध्यक्ष, सीआईएस श्री रवीन्द्र मिगलानी समेत सैकड़ांे वरिष्ठ जन उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन देवभास्कर पांडे ने किया।