यूपी में एक दिन में रिकार्ड एक लाख 44 हजार टेस्टिंग, 5898 नये मामले आए सामने
लखनऊः कोरोना संक्रमण को काबू करने की सरकार की जद्दोजहद के बीच उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक लाख 44 हजार सैंपल टेस्ट किये गये जो देश के किसी भी राज्य में एक दिन में किये गये टेस्ट में सर्वाधिक है, दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों के कुल 5898 नये मामले सामने आये।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कल कोविड-19 के एक लाख 44 हजार टेस्ट किये गये। मुख्यमंत्री ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना से दो कदम आगे की सोच रखनी होगी। यह एक महामारी है,इसकी प्रकृति को समझने के लिए अभी और अध्ययन एवं अनुसंधान की आवश्यकता है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की मेडिकल ट्रीटमेंट विधि का गहन अध्ययन किए जाने पर बल देते हुए श्री योगी ने कहा कि इससे आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा अपनायी गई रणनीति के परिणामस्वरूप देश दुनिया की तुलना में प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु की दर काफी कम है। मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि इसके लिए और कारगर रणनीति अपनायी जाए।