दून वैली में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया शहीदों को नमन

- शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को किया गया याद
देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल बुधवार को शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को याद किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के चैयरमेन श्री राज किशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज किशोर गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे। आज हमें उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए, हमें देश भक्त बन देश हित में राष्ट्रवाद की भावना से कार्य करना चाहिए। विद्यार्थियों ने भी शहीदों के जीवन की विभिन्न घटनाओं के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शहीद भगत सिंह 12 वर्ष की आयु में आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे, भगत सिंह अपने साहसिक कारनामों के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए और उन्होनें ही इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था। उन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई वह आज भी जिंदा है और हमेशा हर भारतीय के अंदर जिंदा रहेगी। इस मौके पर डायरेक्टर अनुराग सिंघल, ब्रांच हेड अर्चना शर्मा, एकेडमिक डायरेक्टर ए के सिंह, ज्योत्सना पुंडीर, पारूल अग्रवाल, मुक्ता गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एल टी मनोज सिंधी द्वारा किया गया।