शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 24-01-2026 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आज ही के दिन 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन किया गया। पूरे प्रदेश में आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया कि उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ था और यह राज्य अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, कृषि, शिक्षा तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है।

कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पारुल बीए द्वितीय वर्ष से, द्वितीय स्थान पर मुकर्रम बीए द्वितीय वर्ष से व तृतीय स्थान पर रवि बीए द्वितीय वर्ष से विजेता रहे, वही  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मरियम बीबीए प्रथम वर्ष से, द्वितीय स्थान पर आदित्य बीएएमएस द्वितीय वर्ष से, तृतीय स्थान पर अदनान उलहक़ बीएएमएस द्वितीय वर्ष से विजेता रहे तथा कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लव गर्ग बीएएलएलबी तृतीय वर्ष से, द्वितीय स्थान पर नबबाज़ रहमान बीबीए द्वितीय वर्ष से, तृतीय स्थान पर मुकर्रम बीए द्वितीय वर्ष से विजेता रहे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि यह राज्य न केवल भारत की सांस्कृतिक आत्मा है, बल्कि शिक्षा, साहित्य, कला, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में भी देश को दिशा देने वाला प्रदेश रहा है। काशी, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज जैसी पवित्र धरती ने भारत की सभ्यता को सदियों से मार्गदर्शन दिया है। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि उत्तर प्रदेश की असली शक्ति आप जैसे युवा हैं। शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के माध्यम से आप इस राज्य और देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। हमें गर्व के साथ अपनी विरासत को अपनाते हुए आधुनिक ज्ञान और तकनीक के साथ आगे बढ़ना होगा।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ. करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, विकास चौधरी, आदि शिक्षकगण का सहयोग रहा।