अनंतनाग में पुलवामा जैसे हमले की साजिश? सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया रॉकेट, बड़ी कामयाबी

अनंतनाग में पुलवामा जैसे हमले की साजिश? सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया रॉकेट, बड़ी कामयाबी

 

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में टेरर अटैक की साजिश नाकाम
  • मुख्य मार्ग के पास पहाड़ी पर रखे रॉकेट को डिफ्यूज किया गया
  • जॉइंट पेट्रोलिंग टीम को मिला था रॉकेट, सुरक्षाबल थे निशाना
  • पुलवामा जैसे हमले की साजिश की तैयारी में थे आतंकी, विस्फोटक भी मिला

अनंतनाग
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी मिली है। अनंतनाग के पहाड़ी इलाकों में भारी संख्या में सेना को निशाना बनाने के नापाक इरादे से रखे गए रॉकेट को डिफ्यूज कर दिया है। आतंकवादियों ने पुलवामा जैसे हमले को फिर से दोहराने के इरादे से तैयारी कर रखी थी। दो दिन पहले ही यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था।

आनंतनाग में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट पेट्रोल टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान पहाड़ी इलाके में रॉकेट रखा हुआ पाया। इसकी सूचना फौरन स्क्वैड टीम को दी गई। सुरक्षाबलों की सक्रियता से रॉकेट को डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान इलाके को खाली करा लिया गया। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि जिस सड़क के पास यह रॉकेट रखा गया था, वह मुख्य रोड है। जो दो जिलों को जोड़ती है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि बीते दिनों में बड़े आतंकवादियों के मारे जाने से सीमापार बैठे उनके आकाओं में बेचैनी है। आईईडी और अन्य विस्फोटक बरामद होते रहते हैं लेकिन रॉकेट को बरामद कर लेना एक बड़ी कामयाबी है।

2 दिन पहले ही भारी मात्रा में विस्फोटत बरामद
दो दिनों पहले अनंतनाग से ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अनंतनाग के नानिल में आदिल मकबूल वानी के आवास पर छापा मारा गया और 24 किलोग्राम अवैध विस्फोटक बरामद किया।


विडियों समाचार