रक्तदान कर एक मरीज की बचाई जान

- सहारनपुर में रक्तदान करता रक्तदाता।
सहारनपुर [24CN]। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स के ट्रस्ट के रक्तदाता भरत कोहली कभी भी किसी भी हालत में रेयर रक्त समूह की कमी नहीं होने देते। एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के पति दुर्लभ रक्त समूह ए नेगेटिव न मिलने के कारण काफी परेशान थे। उक्त परिवार का सम्पर्क जैसे ही एफबीडी ट्रस्ट के योगेश कुमार से हुआ तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस दुर्लभ रक्त समूह के रक्तदाता भरत कोहली को तुरंत सिटी ब्लड बैंक भेजा जहां कोहली ने रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया। ब्लड को-आर्डिनेटर भरत कोहली का कहना है कि उनका रक्त समूह बहुत ही रेयर है। इसी कारण वह इस रक्त की मांग पर ही अपना रक्त दान करते हैं। आज उन्होने 16वीं बार रक्तदान करके एक मरीज के जीवन में नवज्योति का संचार किया है।