बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा गिरा, अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने ठेके के बदले में…
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पर गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा गिर गया। शुक्रवार को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
ऊंचागांव विकास क्षेत्र के मडैया माली गांव में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो बीम नीचे गिर गए। जबकि तीसरा बीम क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि निर्माणाधीन पुल गिरने पर समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाया है।
पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के लग चुके हैं आरोप
वर्ष 2021 में बुलंदशहर और अमरोहा को जोड़ने के लिए मडैया माली और बीरामपुर के बीच गंगा नदी पर 1062.65 मीटर लंबाई के पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी। 8318.90 लाख रुपये से पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण में शुरुआत से ही घटिया सामग्री का प्रयोग करने के आरोप लगते रहे हैं। लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई।
#WATCH | Bulandshahr, UP: A portion of an under-construction bridge over River Ganga collapsed last night. No casualties have been reported so far. pic.twitter.com/70qPsVqSxs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2024
अखिलेश ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस हादसे को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जनता पूछ रही है भाजपा ने ठेके के बदले में जो ‘चुनावी चंदा’ लिया है उसमें उस ठेकेदार ने कितना दिया जिसके द्वारा बुंलदशहर में गंगा जी पर बनाया जा रहा पुल, बनने के दौरान ही टूट कर गिर गया? काम की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके, भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है।
जनता पूछ रही है भाजपा ने ठेके के बदले में जो ‘चुनावी चंदा’ लिया है उसमें उस ठेकेदार ने कितना दिया जिसके द्वारा बुंलदशहर में गंगा जी पर बनाया जा रहा पुल, बनने के दौरान ही टूट कर गिर गया?
काम की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके, भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/x1UICV961b