मुंबई की एक संस्था ने ऑक्सीमीटर की धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश
- ऑक्सिमिटर के MRP को भी मॉनिटर नही किया जा रहा है और ये ऑक्सिमिटर कही 5000 में तो कही 1000 रुपया में बिक रहे हैं.
मुंबई: कोरोना काल में जिस ऑक्सीमीटर पर भरोसा करके आप अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते हो उसपर कितना भरोसा किया जा सकता है. ऑक्सीमीटर पर अगर लेवल 90 के नीचे दिख जाए तो आप सीधे अस्पताल पहुँच जाते हो. पर क्या जिस ऑक्सीमीटर पर आपको इतना भरोसा है वो भरोसे लायक है? मुम्बई की एक संस्था जिसका नाम Consumer Guidance Society of India (CGSI) है, इस संस्था ने ऑक्सीमीटर को लेकर एक चिंताजनक खुलासा किया है. इस संस्था ने मुम्बई, ठाणे, नवी मुम्बई, पुणे के अलावा राज्य के कई इलाकों में बिक रहे ऑक्सीमीटर कि जांच की जिससे पता चला है कि 15 से 20 प्रतिशत बाजार में बिक रहा ऑक्सीमीटर गलत रीडिंग बता रहा है. ये दावा बेहद चौकाने वाला है इतना ही नही ऑक्सीमीटर के MRP को भी मॉनिटर नही किया जा रहा है और ये ऑक्सीमीटर कही 5000 में तो कही 1000 रुपया में बिक रहे हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1,20,529 नए #COVID19 मामले, 1,97,894 डिस्चार्ज और 3,380 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के आंकड़े तो कम जरूर हुए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कुल मामले 2,86,94,879 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 2,67,95,549 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 3,380 लोग अपनी जिंदगी की जंग हार गए. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई है. देश में अभी 15,55,248 सक्रिय मामले हैं. वहीं 22,78,60,317 कुल टीकाकरण हो चुका है.
वही पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,152 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल संक्रमण की संख्या 5,805,565 हो गई है, जबकि राज्य में अब तक 5,507,058 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, इनमें से 20,852 पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए थे. मुंबई में, 1,207 कोविड-19 रोगियों को शुक्रवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, यह दर्शाता है कि शहर में वर्तमान में कोई सक्रिय मामला नहीं है. मुंबई का रिकवरी रेट 95 फीसदी रहने का अनुमान है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपनी कोविड -19 दैनिक रिपोर्ट में बताया कि 28 मई से 03 जून तक मुंबई में कोविड -19 मामलों की समग्र वृद्धि दर केवल 0.13% थी.