मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश
- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया बदमाश।
सहारनपुर। गंगोह कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को घायलावस्था में दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा, दो खोखा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटरसाइकि बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह पुलिस उपनिरीक्षक अतुल कुमार के नेतृत्व में गंगोह नकुड़ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बुड्ढाखेड़ा रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल को मोड़कर वापस बुड्ढाखेड़ा रोड के सामने जाने वाली चकरोड पर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। पुलिस को नजदीक आता देख उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने बलप्रयोग कर पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान मुनव्वर उर्फ मुन्ना पुत्र इलियास निवासी पीर माजरा थाना गंगोह के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल संख्या-एचआर- 05एयू-4762 बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा है तथा कई संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्ज मुकदमे दर्ज हैं।
