नकुड़ में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुटभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया

नकुड और सरसावा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया घायल बदमाश दीपक गैस एजेंसी लूट का बताया जा रहा है मास्टरमाइंड

नकुड [24CN] : नकुड में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई दोनों ओर से चली गोलियों में एक बदमाश के गोली लगने की खबर।,  घटनाक्रम के अनुसार नकुड कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने अपनी टीम एसएसआई राजकुमार,  सनी राणा,  नीरज कुमार और विपिन और सरसावा कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बदमाशो की सूचना पर लतीफपुर के जंगल में की गई घेरा बंदी के बाद बदमाशों की ओर से पुलिस पर की गई फायरिंग और पुलिस द्वारा अपने बचाव में चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया ।

जबकि उसका एक साथी अंधेरा का लाभ लेते हुए बचकर निकलने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को तत्काल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है। दर्जनो मुकदमों का वांछित दीपक नकुड में हाल ही में हुई गैस एजेंसी पर लूट में भी शामिल बताया जा रहा है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक और हथियार भी किए हैं बरामद-फरार बदमाश की तलाश में जंगलों में कोंबिन की जा रही है।