बिहार: विधानसभा में CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच खूब हुई इशारेबाजी, सामने आया VIDEO

बिहार: विधानसभा में CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच खूब हुई इशारेबाजी, सामने आया VIDEO

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों-इशारों में बातचीत हुई है। पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाक पकड़कर पूछा कि बार-बार नाक क्यों पकड़ रहे हो? इस पर तेजस्वी ने इशारों में जवाब दिया। दूसरी बार नीतीश कुमार ने इशारों में तेजस्वी यादव से पूछा कि दाढ़ी क्यों नहीं बनाए हो? नीतीश कुमार ने प्रेस दीर्घा में भी पत्रकारों से इशारे में तेजस्वी की ओर इशारा करके कहा कि दाढ़ी नहीं बनाया है।

 

बिहार को ‘पैर-पकड़ुआ मुख्यमंत्री’ की जरूरत नहीं, हालही में बोले थे तेजस्वी

हालही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा IIMR और बीज उत्पादन केंद्र को बिहार से कर्नाटक स्थानांतरित करने पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘अगर बिहार के सीएम को इसकी जानकारी थी, तो क्या उन्होंने पीएम और कृषि मंत्री से बात की? उनका (NDA) बिहार से पलायन को रोकने का कोई इरादा नहीं है। वे इसे बढ़ावा देने की तैयारी कर रहे हैं। यहां तक ​​कि गिरिराज सिंह ने भी मेरे ट्वीट करने के बाद ही इस बारे में बात की। भाजपा के किसी भी व्यक्ति ने इस कदम का विरोध नहीं किया। बिहार को ‘पैर-पकड़ुआ मुख्यमंत्री’ की जरूरत नहीं है। बिहार को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जिसके पास एक विजन हो और जो निडर होकर बिहार को आगे ले जा सके। यह डबल इंजन सरकार की हकीकत है। नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी के अलावा किसी चीज की परवाह नहीं है।’

आज लालू भी ईडी ऑफिस पहुंचे, होगी पूछताछ

बता दें कि आज लैंड फॉर जॉब’ केस में पूछताछ के लिए RJD सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ED दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं, RJD के कार्यकर्ता लालू यादव की पेशी के विरोध में ED दफ्तर के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि ‘लैंड फॉर जॉब’ केस लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान का है। उनपर रेल मंत्री रहते 2024 से लेकर 2009 तक नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी ‘लैंड फॉर जॉब’ केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को ED के समक्ष पेश हुए थे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *