प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लगाई जाएगी वृहद प्रदर्शनी

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लगाई जाएगी वृहद प्रदर्शनी
सहारनपुर में वृहद प्रदर्शनी कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश देते नोडल अधिकारी रविन्द्र

कंपनी बाग में होगा भव्य आयोजन, लगेंगे विभिन्न विभागों के स्टाल

पात्र लाभार्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से किया जाएगा संतृप्त

कम्पनी बाग में 25 से 27 मार्च तक आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी रविन्द्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा और प्रदेश में सुशासन पर आधारित जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सर्किट हाउस सभागार के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव जनपद के नोडल अधिकारी रविन्द्र ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सत्रों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, सभी अधिकारी अपना उत्तरदायित्व पूर्ण रूप से निभाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत के 06 सत्रों में अन्नदाता किसान की समृद्धि प्रदर्शनी गोष्टी संवाद, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवा एवं रोजगार सम्मेलन गोष्ठी, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी प्रदर्शनी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार उद्योग संबंधी गोष्ठी एवं प्रदर्शनी, अंत्योदय से सर्वाेदय के तहत समाज कल्याण पेंशन राशन एवं शिक्षा संबंधी कार्यों को शामिल किया गया है।
नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कुशलतापूर्वक कार्यक्रमों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न उपलब्धियों पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक अधिकतम लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। बैठक के पश्चात नोडल अधिकारी ने कम्पनी बाग पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ ही कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी सहित सभी जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *