शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा छात्र एवं छात्राओं को मेरठ में आयोजित “किसान मेला” का भ्रमण कराया गया
![शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा छात्र एवं छात्राओं को मेरठ में आयोजित “किसान मेला” का भ्रमण कराया गया](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-4-10.gif)
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 18.10.2022 को स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा विभाग के सभी छात्र एवं छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित “किसान मेला” का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी, ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस किसान मेला में सभी छात्र एवं छात्राओं के साथ डॉ. विकास कुमार, डॉ. मौ० वसीम, अमित कुमार, दीपक कुमार, आदेश कुमार, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। किसान मेले में पंजीकरण कराने के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रजातियां, पेस्टिसाइड, खाद, पशुओं की नस्लें, नई तकनीकी के कृषि यंत्र और कृषि क्षेत्र से जुडी मशीनों के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की एवं मेले में आयोजित विभिन्न कंपनियों के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लेकर पुरुष्कार भी प्राप्त किये। इस किसान मेले में गए छात्र एवं छात्राओं से वार्तालाप में उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही छात्रों के जीवन में नए ज्ञान की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह द्वारा छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है जहाँ पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है, शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है जो उनको कार्य के प्रति सजग एवं दृढ़ बनाती है।