धनतेरस पर बाजारों में दिखाई दी रौनक, रही भारी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी

- सहारनपुर में धनतेरस के अवसर पर बाजार में सजी दुकान।
सहारनपुर। शुक्रवार को दीपावली पर्व के पहले दिन धनतेरस के पावन पर्व पर सहारनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के बाजारों में दिनभर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोगों ने सोना-चांदी, बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावटी वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। मुख्य बाजार, घण्टाघर, कोर्ट रोड, नेहरू मार्केट बाजार शहीदगंज चैक फावारा नया बाजार सराफा बाजार हलवाई हट्टा रायवाला, बेहट रोड, जैन बाग, जनकपुरी व अंबाला रोड स्थित शो-रूमों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। ज्वेलरी दुकानों पर भीड़ के चलते कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी पड़ी।
व्यापारियों के अनुसार इस बार धनतेरस पर पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 से 30 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई है। ग्राहकों ने स्वर्ण-आभूषणों के साथ-साथ चांदी के सिक्के, बर्तन, मोबाइल, एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और टू-व्हीलर की भी खरीदारी की। लोगों ने भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, बच्चों में भी नई चीजें खरीदने को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
पर्व के अवसर पर शहर की सडक़ों और बाजारों को दीपों और झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस तरह धनतेरस के अवसर पर पूरे जनपद में उत्साह, उमंग और खुशियों का माहौल रहा। उधर भारी भीड़ व जाम के चलते यातायात पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। देर रात तक भारी के चलते यातायात पुलिस बड़ी मुस्तैदी के साथ यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करती नजर आई।