गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौके पर मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गुलरिहा थाने के सरहरी चौकी अंतर्गत भगवानपुर के पास तेज रफ्तार कार ने घर के सामने बैठी महिलाओं और बच्चों पर कार चढ़ा दी। मौके पर ही एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। तीन मौके से फरार हो गए जबकि पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर लिया है।
मौके पर मां-बेटी की मौत
जानकारी के अनुसार, कार ने सात लोगों को रौद दिया जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जंतुन निशा 44 वर्ष और मृतक की बेटी झीना उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे में पांच लोग घायल
घायलों में मरियम खान उम्र 18 वर्ष, राबिया खातून उम्र 23 वर्ष, निहाल उम्र 5 वर्ष, जुबैर उम्र 17 वर्ष और सुबराती उम्र 16 वर्ष शामिल हैं। इनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों को काफी ज्यादा चोटें लगी हैं।