चुनाव सुधार पर लोकसभा में घमासान, राहुल गांधी और अमित शाह में तीखी नोकझोंक
नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई।
राहुल गांधी ने अमित शाह को वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों के बारे में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहस करने की चुनौती दी, तो BJP नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी यह तय नहीं कर सकता कि वह किस क्रम में अपनी बातें कहेंगे।
लोकसभा में चुनाव सुधार पर तीखी बहस
अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि वे मौजूदा वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि SIR का मकसद लिस्ट को अपडेट करना और यह पक्का करना है कि केवल योग्य वोटर ही लिस्ट का हिस्सा हों।
अमित शाह का राहुल पर हमला
उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘जब आप जीतते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और शपथ लेते हैं तो वोटर लिस्ट बिल्कुल ठीक होती है। लेकिन जब आप बुरी तरह हारते हैं (जैसे बिहार में) तो आप कहते हैं कि वोटर लिस्ट में कोई समस्या है। ये दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे।’
वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर माजक उड़ाते हुए शाह ने कहा, ‘विपक्ष के नेता वोट चोरी की बात कर रहे थे, जबकि कुछ परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी वोट चोर थे।’
