स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में होगा भव्य कार्यक्रम
शासन द्वारा नामित नोडल मंत्री श्री बृजेश सिंह रहेंगे मुख्य अतिथि, पूर्वान्ह 10ः30 बजे होगा ध्वजारोहण
जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संचालित होगा कार्यक्रम
राष्ट्रभक्ति एवं देशप्रेम के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनाया जाएगा आजादी का उत्सव
समाज के प्रबुद्धजनों, संभ्रान्तजनों, मीडिया बंधुओं, आमजनों की उपस्थिति कार्यक्रम को देगी महोत्सव का रूप
सहारनपुर । स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 के राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री लोनिवि श्री बृजेश सिंह, जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाईन में पूर्वान्ह 10ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि इसके उपरान्त स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, समूह नृत्य एवं नाट्य, योग का प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र वितरण एवं मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रभक्ति एवं देशप्रेम के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आजादी का उत्सव मनाया जाएगा। उन्होने समाज के प्रबुद्धजनों, संभ्रान्तजनों, मीडिया बंधुओं, आमजनों को उपस्थिति रहकर कार्यक्रम को महोत्सव का रूप देने की अपील की।
