बैंडबाजे के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
- सहारनपुर में रविदास जयंती का फीता का शुभारम्भ करते सपा नेता प्रवीण बांदूखेड़ी।
सहारनपुर [24CN] । संत रविदास कमेटी के तत्वधान में संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। नकुड विकास खण्ड के गांव बांदूखेडी स्थित संत रविदास मंदिर में आज प्रात: संत रविदास मंदिर कमेटी द्वारा हवन-यज्ञ किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन ने फीता काटकर किया तथा सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन की ओर से बारह हजार एक सौ रूपये मंदिर निर्माण के लिए प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि संत रविदास सर्वसमाज के पूजनीय है, क्योंकि संत रविदास ने सर्वसमाज को ज्ञान देने का काम किया था। साथ ही यह भी संदेश दिया था कि मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि कर्म से महान होता है। यदि मनुष्य का मन साफ है तो उसे अवश्य प्रभु का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने सभी से संत रविदास की शिक्षाओं पर अमल करने का भी आहवान किया। शोभायात्रा संत रविदास मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: संत रविदास मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में संत रविदास के जीवन पर आधारित झांकिया श्रद्धालुओं का मनमोह रही थी तथा बैंड बाजों पर बज रही धार्मिक धुने माहौल को भक्तिमय बना रही थी। इस दौरान ग्राम पुराण प्रधान, सुदेश प्रधान, यज्ञदीप चौधरी, अनिल प्रधान सचिन चौधरी पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह, हरपाल सिंह, मांगेराम नेता, डा.राजबीर, डा. गौतम, लक्ष्य चौधरी, संदीप चौधरी, अमित कुमार, राधे आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढे >>सिद्धू के करीबी पंजाब कांग्रेस MLA परगट सिंह का अमरिंदर पर निशाना, 2022 के (24city.news)