नकुड में रविदास जंयती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

नकुड में रविदास जंयती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
  • रविदास जयंती की शोभायात्रा का दृश्य

नकुड 12 फरवरी इंद्रेश । संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। साथ ही रविदास मंदिरो मे पूजा अर्चना व सतसंग का आयोजन किया गया।

रविदास जयंती पर नगर में तहसील कार्यालय के पास स्थित रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की गयी । इससे पूर्व मंदिर में सतसंग का आयोजन हुआ । इसके अ लावा मौ0 चैधरियान स्थित रविदास मंदिर में भी श्रद्धालुआ ने पूजा अर्चन की । इस मौके पर संतशिरोमणि संत रविदास जी की भव्य शोभायात्राऐ भी निकाली गयी । दोनो मदिरा मे पूजा अर्चना के बाद शोभायात्राए शुरू हुई। मौ0 चैधरियान से शुरू हुई शोभायात्रा टाबर रोड , बस स्टेंड, कोलेज रोड को होती हुई वापस मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। जबकि तहसील से चली शोभायात्रा नगर पालिका चैक पुराना बस अडडा व मुख्य बाजारा से होती हुई वापस मंिदर पर जाकर संपन्न हो गयी। बेंड बाजो के साथ चल रही शोभायात्राओ मे अखंड ज्योति के अलावा संत रविदास की व अन्य देवी देवताओ की झांकियो को प्रदर्शित किया गया था। इस मौके पर अमन कुमार, सोनू कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार ,विनोद कुमार, त्रिलोकचंद , हरिकिशन, प्रमोद कुमार, महेश कुमार एडवोकेट ,अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।

राष्टीय स्वंय सेवक सघ्ंा की नगर समिति ने रविदास मंदिरो में पदाधिकारियो को भेंट किये संत रविदास जी के चित्र

इस मौके पर सामाजिक समरसता के अंतर्गत आरएसएस के नगर संचालक अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप सैनी , इंद्रेश त्यागी , विजेदं्र शर्मा, जितेंद्र सैनी , अक्षय कुमार , डा0 वेदप्रकाश आदि ने दोनो मंिदरो में जाकर सतंशिरोमणि रविदास की वंदना की ।साथ ही मंिदर समितियो के पदाधिकारियो को संत रविदास के चित्र भेंट कर उन्हे पटका पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही शोभायात्राओ पर पुष्पवर्षा भी की।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *