दिल्ली के सीलमपुर की गली में गिरा चार मंजिला मकान, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, 3-4 को भेजा गया अस्पताल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं। घटना के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह सात बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।’’ स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत में एक ही परिवार के 10 लोग रहते थे। स्थानीय निवासी अस्मा ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे मैं अपने घर में थी तभी मुझे तेज आवाज सुनाई दी और चारों तरफ धूल छा गई। जब मैं नीचे आई तो देखा कि हमारे पड़ोसी का घर ढह गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हैं लेकिन वहां एक परिवार रहता था जिसमें 10 लोग थे। तीन लोगों को बचा लिया गया है।’’ इमारत उस समय गिरी जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे। उनमें से कई लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और दमकल विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की। बाद में दमकल कर्मियों की मदद से तीन लोगों को मलबे से निकाला गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर पांच में एक इमारत गिर गई। गर्ग ने कहा, ‘‘सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। तीन लोगों को बचा लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। तलाश अभियान जारी है।
इससे पहले शुक्रवार तड़के उत्तरी दिल्ली के आज़ाद मार्केट के पास एक इमारत ढहने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना टोकरी वालान, पुल मिठाई, बाड़ा हिंदू राव इलाके में स्थित एक इमारत में रात करीब 2 बजे हुई। ढही हुई इमारत के भूतल पर तीन दुकानें थीं—नंबर 5ए, 6ए और 7ए—जिनमें बैग और कैनवास के कपड़े बेचे जाते थे, और पहली मंजिल पर गोदाम थे।
पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, इमारत ढहने की सूचना बाड़ा हिंदू राव पुलिस स्टेशन को रात लगभग 1:55 बजे पीसीआर कॉल के ज़रिए मिली। दिल्ली अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), केंद्रीकृत दुर्घटना एवं आघात सेवा (सीएटीएस) एम्बुलेंस, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और अपराध टीम को तुरंत सूचित किया गया और बचाव एवं राहत अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर पहुँचाया गया।
बचाव दल मलबे से एक शव निकालने में कामयाब रहे। मृतक की पहचान लगभग 45 वर्षीय मनोज शर्मा उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वह गुलशन महाजन की दुकान संख्या 7A में कर्मचारी थे और पिछले 30 वर्षों से वहाँ काम कर रहे थे। दुर्भाग्य से, हिंदू राव अस्पताल पहुँचने पर मनोज शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। अभी तक किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है।
इमारत के सामने खड़े एक ट्रक को इस हादसे में काफी नुकसान पहुँचा है। अधिकारियों को संदेह है कि पास में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य ने इस घटना में योगदान दिया होगा, हालाँकि सटीक कारण का पता लगाने के लिए जाँच अभी भी जारी है।