बिजली के तारों की स्पर्किंग से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान जला
देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके के परसिया ग्राम सभा में दिवाली की देर शाम बिजली के तारों की स्पार्किंग से निकली चिंगारी से एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग में झोपड़ी के अंदर रखा हजारों का सामान जल गया।
आग बुझाने की कोशिश में झोपड़ी का मालिक समेत पांच लोग झुलस गए। सीएचसी में उपचार के बाद पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाया गया। परसिया गांव निवासी दूधनाथ सिंह की झोपड़ी के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं।
शाम 7:30 बजे के आसपास अचानक बिजली के तारों के टकराने से एक चिंगारी उनकी झोपड़ी पर आ गिरी, जिससे उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
आग से घर में रखी 30 हजार की नकदी, रजाई, कपड़े, बिस्तर, अनाज, चार बकरियां, फर्नीचर समेत हजारों का सामान जल गए। आग बुझाने के प्रयास में दूधनाथ सिंह, वशिष्ठ सिंह, उदयभान सिंह, बंदू यादव, राकेश यादव आदि झुलस गए, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार में किया जा रहा है। दूधनाथ को जिला अस्पताल ले जाया गया।