सहारनपुर रोड पर मिनी ट्रक मे लगी आग, चालक ने कूदकर जान बचायी

नकुड 3 सितबंर इंद्रेश। सहारनपुर रोड पर पिलखनी के पास बडा हादसा होते होते बच गया। एक चैपहिया वाहन देखते ही देखते आग का गोला बन गया। गनीमत रही कि चालक समय रहते गाडी से उतर गया।
बुद्धवार को एक चैपहिया मिनी ट्रक सहारनपुर की ओर से आ रहा था। पिलखनी के पास पुलिया पर उसमे आग लग गयी। चालक का अरूण कुमार का कहना था कि उसे इंुुजन के पास से जलने की बदबू आयी। थोडी ही देर मे इंजन के पास आग लग गयी। जिससे वह गाडी से बाहर कूद गया। इसी बीच वाहन मे आग धधक गयी। आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट म ेले लिया।
इसी बीच आसपास के लोगो ने धमकल को वाहन मे आग लगने की सूचना दी। बताया जाता है कि धमकल कर्मचारियो ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक पूरा वाहन जलकर राख हो गया था। सूचना मिलने पर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बतायाजाता है कि यह मिनी ट्रक सहारनपुर से नकुड किरयाना का सामान ढोने का काम करता था।
