नशीली गोलियों के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

नशीली गोलियों के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
  • सहारनपुर में थाना नानौता पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

नानौता [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, आरक्षी सुमित कुमार, राहुल कुमार ने दिल्ली सहारनपुर रोड से मधुसुधन डेरी को जाने वाली सड़क के पास से एक आरोपी मोहन उर्फ मोनू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम सिमलाना थाना बडग़ांव गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1200 प्रतिबन्धित नशीली गोलियां एल्प्राजोलम बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/22 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।