एक बैनर ने उड़ाई मदरसे के मोहतमिम की नींद
- जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मुफ्ती असद ने कोतवाली में दी तहरीर
- आरोप: बैनर पर लिखा किराये के लिए कमरे खाली, पता उनका दिया
देवबंद: नगर की शेखुल हिंद कॉलोनी में दीवार पर लगाए गए बैनर ने एक मदरसे के मोहतमिम को परेशान कर दिया है। बैनर पर किराये पर कमरे मिलना लिखा हुआ है। जिस पर पता उक्त मदरसे का दिया गया है। जिसके चलते गलत संगत के लोग वहां पहुंच रहे हैं।
बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने बताया कि उनके मदरसे के समीप एक दीवार पर किराये के लिए कमरे खाली होने का बैनर लगाया गया है। जिस पर पता लाल कोठी शेखुल हिंद कॉलोनी लिखा गया है। जबकि उक्त कॉलोनी में उनका आवास लाल कोठी के नाम से प्रसिद्ध है। जिसके चलते काफी संख्या में लोग गलत काम के लिए कमरे लेने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं। इंकार करने पर वह गाली गलौज करते हैं।
मुफ्ती असद कासमी का आरोप है कि जब उन्होंने बैनर पर लिखे नंबर पर फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने बैनर हटाने से मना कर दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मुफ्ती ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
