दिल्ली में 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द
- दिल्ली में 9वी और 11वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द की गई. 9वीं और 11वी क्लास के लिए दिल्ली सरकार का फैसला. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की घोषणा.
नई दिल्ली: दिल्ली में 9वी और 11वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द की गई. 9वीं और 11वी क्लास के लिए दिल्ली सरकार का फैसला. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की घोषणा. उन्होंने कहा कि जो प्राइवेट स्कूल अपने मिड-टर्म और एनुअल एग्जाम करवा चुके थे, वो अब उसी आधार पर अपने छात्रों का रिजल्ट घोषित कर सकते हैं. जिस किसी स्कूल में भी केवल मिड टर्म एग्जाम हो पाए थे और वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाई थी चाहे वह सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल हो वह सब अपने मिड टर्म एग्जाम के आधार पर नवी और ग्यारहवीं का रिजल्ट घोषित करेंगे
जिन स्कूलों में मिड टर्म एग्जाम भी नहीं हो पाए थे या फिर कुछ हो पाए थे और कुछ नहीं हो पाए थे ऐसे सभी स्कूलों में बच्चे ने जिन दो विषयों में सबसे अच्छा प्रदर्शन (BEST 2) किया उस प्रदर्शन के आधार पर आए नंबर के आधार पर उनका अगली क्लास में प्रमोशन कर दिया जाएगा और बाकी विषयों में भी अंक देकर मार्क शीट तैयार कर दी जाएगी
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वी और 11वीं का रिजल्ट 22 जून को घोषित किया जाएगा. यह रिजल्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा लेकिन कोई भी विद्यालय छात्रों को स्कूल नहीं बुला सकता
कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने मिड टर्म का केवल एक ही पेपर दिया था या कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई भी एग्जाम नहीं दिया था या फिर ऐसे भी छात्र होंगे जिन्होंने मिड टर्म के तो एग्जाम दिए लेकिन उसमें पास नहीं हो पाए या उनके मार्क्स पास होने वाले नहीं आए उन सब बच्चों को एक बार और परीक्षा का मौका दिया जाएगा.
ऐसे बच्चों की जो परीक्षा होगी वह फिजिकल यानी स्कूल में बुलाकर नहीं होगी. उनका आकलन रिएसेसमेंट प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के द्वारा किया जाएगा और यह स्कूल के स्तर पर होगा. इसके लिए पूरी गाइडलाइन जारी की जाएगी
जो बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूल में छठी से नौवीं कक्षा में दाखिला लेना चाह रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन कल शाम से खुल जाएगा 11 से 30 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, 14 जुलाई तक एडमिशन के बारे में घोषणा कर दी जाएगी.