भारत में 30 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, ए​​क दिन में 945 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में 30 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, ए​​क दिन में 945 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 945 लोगों ने जान गवा दी है। हालांकि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार इफाजा हो रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,75,702 है। देश में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 55 हजार 794 मरीजों की जान जा चुकी है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,794 हो गई है।

PunjabKesari

देश में सक्रिय मामले 23.82 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74.30 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.89 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार अस्पतालों में बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन, होम आइसोलेशन में मरीजों की प्रभावी निगरानी, बेहतर ऑक्सीजन स्पोर्ट सिस्टम और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में जुटी एंबुलेंस सेवाओं के कारण देश में मृत्यु दर गिरावट में है।

वहीं कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 8,05,985 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त को देश भर में 8,05,985 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,67,237 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,504 हो गयी है।


विडियों समाचार