शिविर में 90 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

शिविर में 90 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
  • सहारनपुर में रक्तदान शिविर में रक्तदाता को प्रमाण पत्र देते आयोजक।

सहारनपुर [24CN] । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 90 रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया। एसबीबीए इंटर कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में टीम के को-आर्डिनेटर निखिल माहेश्वरी व गौरव सैनी ने रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान से होने वाले लाभ से अवगत कराया।

थैलासीमिया इंचार्ज नीता यादव, को-आर्डिनेटर नीरू सिंह ने कहा कि कोरोना काल में मंडल सहारनपुर में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित जो रिकार्ड कायम किया है, वह सब रक्तदाताओं के सहयोग से ही संभव हुआ है। भविष्य में भी इसी तरह रक्तदाताओं के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि जनपद में किसी भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न रह पाए। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान को-आर्डिनेटर प्रिंस गिरधर, आनंद मक्कड़, इशांत भाटिया, अर्पण माहेश्वरी, सन्नी, गोविंद सैनी, अजय, शुभम, कार्तिक, उदित, अखिल, कौशल, नीतीश, नितिन सिंघल, सतीश, आयुष वर्मा, ऋषभ, सुभाष जैन, अक्षय मनोज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे >>विधान परिषद में CM योगी आदित्यनाथ बोले- हजार करोड़ की लागत से होगा (24city.news)

Jamia Tibbia