जनसुनवाई में 23 में से 9 शिकायतों का निस्तारण

- सहारनपुर में नगर निगम में जनसुनवाई करते निगम अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। सड़क और नालियों के निर्माण को लेकर आज लोगों ने बड़ी संख्या में जनसुनवाई में गुहार लगायी। कुल 23 शिकायतों में से 16 मामले निर्माण से सम्बद्व रहे। सभी मामलों में निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 23 शिकायतों में से 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में शारदानगर निवासी दीपेश श्रीवास्तव ने केएलजी पब्लिक स्कूल के पास सफाई करने का प्रार्थना पत्र दिया था। उक्त स्थल की तुरंत सफाई कराकर समाधान करा दिया गया।
बाबा बालक नाथ कॉलोनी निवासी राजपाल व वार्ड 4 के पंत विहार ओम चौक निवासी नरेन्द्र पाल सिंह की शिकायत अतिक्रमण को लेकर थी। जिस पर अवर अभियंता निर्माण को स्थलीय निरीक्षण कर जांच आख्या देने के निर्देश दिए गए। वार्ड 35 में स्वतंत्र नगरी निवासी आचार्य श्रुति भास्कर ने सड़क पर बने टॉयलेट टैंक को हटवाने की शिकायत की थी। जिस पर अवर अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वेद विहार कॉलोनी निवासी रामचंद्र पाण्डेय ने अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने का प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सम्बंधित ठेकेदार को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राधा विहार कॉलोनी निवासी मांगेराम ने दरा मिलकाना बैरुन की एक भूमि को शमशान की भूमि बताते हुए अवैध निर्माण रुकवाये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। शिकायत पर अभिलेखों