शिविर में 89 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्ॅतदान
चिलकाना। एकता जन सेवा समिति व नवजनोदय इंटर कालेज के तत्वावधान में थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ आयोजित रक्तदान शिविर में 89 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कस्बा चिलकाना एकता जन सेवा समिति के तत्वावधान में नवजनोदय इंटर कालेज में थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने फीता काटकर किया।
एसपी सिटी श्री मांगलिक ने एकता जन सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस तरह के शिविर आयोजित करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि किसी भी मरीज की रक्त की कमी से अकाल मौत न हो सके। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन मरीजों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम को समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा, थाना प्रभारी सतेंद्र राय, समाजसेवी दिनेश गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार, अरविंद बंसल व चमनलाल सैनी ने भी सम्बोधित किया।
शिविर में मनोज सैनी, डा. दीपक सैनी, निशांक जैन, डा. सागर पाल, विकास कुमार, शक्ति चौधरी, कुलदीप चौधरी, प्रीति सैनी, मिनाक्षी, पूजा, सविता, मीना, इसरार, जमीर, फैजान, आकाश काशी, सचिन काम्बोज, सोनू शर्मा, मंदीप सैनी, शिवकुमार समेत 89 लोगों ने रक्तदान किया। एकता जनसेवा समिति के संरक्षक व नवजनोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्याम कुमार सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।