शिविर में 85 लोगों ने किया रक्तदान
सहारनपुर [24CN]। भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मोत्सव व भीमराव अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद मेन शाखा सहारनपुर व बाला जी शाखा के सयुक्त तत्वावधान में गोडफील्ड स्कूल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 18 से 57 वर्ष के पुन्यजीवी 85 लोगों ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेंद्र सिंह जैन समाज अध्यक्ष व सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन वरिष्ठ पत्रकार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल जैन मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगरायुक्त ने कहा कि इस तरह के गैर राजनीतिक सेवा भाव से आयोजित किये जाने वाले सेवा कार्यो में शामिल होने पर उन्हें परम सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह के आयोजन आप लोग करते रहिए। मैं खुद व्यक्तिगत रूप से हर से हरसम्भव सहायता करने के लिए तैयार हूं और उन्होंने ये भी कहा कि में ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने सौ सौ बार तक रक्तदान किया है। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य इंदु आर्य और स्टाफ व बच्चों की जमकर प्रशंसा की।
बाद में जब रक्तदान करने वालो को सम्मान पत्र वितरित किये जा रहे थे तब उन्हें अचानक किसी ने बताया कि एक रक्तदान कर्ता ऐसा भी आया हुआ है जिसने आज महावीर जयंती होने की वजह से व्रत रखा हुआ है, तब उन्होंने उस व्यक्ति अनिल जैन मंटू को अपने हाथ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजनकर्ता डॉ सन्दीप सैनी, तरस तृप्त जैन, टीटी जयबीर राणा, भाजपा नेता शीतल बिश्नोई, डा. प्रियंका सैनी सन्दीप जैन, मनोज गोयल, अनुज माहेश्वरी, सन्नी जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तरस तृप्त जैन टीटी ने किया।