सहारनपुर विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न
- सहारनपुर में अपने कार्यालय सभागार में एसडीए की 81वीं बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार।
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सहारनपुर की 81वीं बोर्ड बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास संबंधी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त डॉ रूपेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शासन द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास (विकास शुल्क का निर्धारण, उग्रहण एवं संग्रहण) (द्वितीय संशोधन) नियमावली-2025 को अंगीकृत करते हुए उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किए जा रहे मानचित्रों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने हेतु नवीनतम संशोधित दरों को प्रभावी किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में प्राधिकरण सीमा विस्तार में सम्मिलित 31 नये राजस्व ग्रामों की महायोजना-2031 (पुनरीक्षित) तैयार किए जाने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, अम्बाला-देहरादून बाईपास, जनता रोड पर माँ शाकम्भरी विश्वविद्यालय, पिलखनी में प्रस्तावित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर डिपो, सरसावा में सिविल एयरपोर्ट तथा दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं के दृष्टिगत विकास संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए महायोजना-2031 (भाग-ख) के ड्राफ्ट को उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-11 के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही जनसामान्य से आपत्तियाँ एवं सुझाव आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित ट्रांसपोर्ट नगर योजना में रिक्त भूखण्डों के पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची के अनुसार संशोधित दरों के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, बोर्ड के माननीय सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, राकेश जैन, अमित गगनेजा, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, उ.प्र. जल निगम के प्रतिनिधि, सहायक नगर नियोजक सहित प्राधिकरण के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
