शांति भंग के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार, भेजे जेल

- सहारनपुर में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस आठ आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत अराजक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के थाना फतेहपुर पुलिस ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी, करन नागल व विवेक वैद्यवान के नेतृत्व में आठ आरोपियों शौकीन अली पुत्र यासीन, आबिद पुत्र खालिद, सोनू पुत्र खालिद, अफजल पुत्र मतलूब निवासीगण अलावलपुर रोड कस्बा व थाना छुटमलपुर तथा तबिश पुत्र दिलशाद, आरिफ पुत्र इरशाद व फरमान पुत्र याकूब निवासीगण ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर तथा राशिद पुत्र इंतसार निवासी ग्राम सरदाहेड़ी थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दबोचे गए आरोपी आमादा फसाद होने के कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्थ्गित धारा-151 के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों का धारा-151, 107, 116 सीआरपीसी के चालान काटकर जेल भेज दिया।