शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में आज दिनांक 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये गए इस राष्ट्रीय पर्व का प्रारंभ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी सुरक्षा कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गया। विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर देश के वीरों को याद किया गया, जिसमे उनकी याद में एक छोटी बालिका अनिका राणा एवं बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र आकृति, सूरज कुमार, नंदिनी जिंदल एवं विरासत, यूनिवर्सिटी हेरीटेज रिसर्च सेंटर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के समन्वयक राजीव यायावर ने देश भक्ति गीत एवं कविताओं से सभी को मनमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर संस्था के कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब उसके शैक्षणिक संस्थान प्रगति एवं उन्नति कर रहे हो। देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं। उन्होने देश के युवाओं से यह आव्हान किया कि यदि देश का युवा वर्ग शिक्षा एवं शक्ति इन दो कार्यो को अपने जीवन में दृढ़ता के साथ महत्व दे तो वो देश की प्रगति में अपना विशेष योगदान दे सकते है।

इस अवसर पर संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार प्रकट करते हुए गंगोह के इतिहास को प्रदर्शित किया जिसमे उन्होंने कहा कि गंगोह की अनेक शख्सियत का देश की प्रगति में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि नेक विचार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे हस्तांतरित होते रहते है, जिसके द्वारा देश दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षा विभाग के डीन एंड हेड डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था के कुलसचिव प्रो०(डॉ.) महिपाल सिंह, जमशेद प्रधान जी, यूटीडीसी डायरेक्टर प्रो०(डॉ.) श्रीकांत गुप्ता एवं सभी विभागों के डीन, प्राचार्य, शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


विडियों समाचार