जनपद में धूमधाम के साथ मनाई आजादी की 75वीं वर्षगांठ

जनपद में धूमधाम के साथ मनाई आजादी की 75वीं वर्षगांठ
  • सहारनपुर में कलक्ट्रेट मुख्यालय पर तिरंगे को सलामी देते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह।

सहारनपुर [24CN]। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ जनपद भर में उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सरकारी व अद्र्ध सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया। स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्यम कुंवर बृजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहें है। एक सप्ताह से चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्यता के साथ मनाया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर ने तिरंगे को लगाकर महोत्सव का रूप दिया। आज यह विरासत को याद करने का समय है इस समय से अगले 25 वर्षों में जब हम आजादी का शताब्दी समारोह मना रहें होंगे तब देश को इससे आगे ले जाने का संकल्प करें।

उन्होने कहा कि मैं यहां पर सरकार के एक प्रतिनिधि के रूप में आया हूँ और मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित करने का अवसर मिला है। उन्होंने सहारनपुर के विकास की बात करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी के स्तर से देखें तो हम लगातार प्रगति के पथ पर है। कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी सुरक्षित हैं। कार्यक्रम में श्रीमती सुमित्रा देवी, कृष्णा देवी, रानी देवी, कमला देवी, अमिना खातून, कमला देवी, सुशीला शर्मा, श्री सुनील कुमार शास्त्री, ऋषिपाल, पदम सिंह, अरूण त्यागी, राजबीर सिंह, मनोज त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, देवी प्रसाद शर्मा, सुश्री कमरजहां, विद्या रानी, बबली देवी, श्री करण वर्मा, इमरान, घनश्याम सैनी, सुरेन्द्र, मंशाराम सिंघल, दीनानाथ गुप्ता, चमनलाल, मौ0आकिल, संजय सिंघल, हरीश पवार आदि स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक नकुड मुकेश चौधरी, मण्डलायुक्त लोकेश एम., पुलिस उप महानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, नगर आयुक्त सुश्री गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर नितिन सिंह राजपूत सहित चिरंजीलाल पंत, अमीर खान, वीरेन्द्र आजम उपस्थित रहे। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दिन से ही एक नई युग की शुरूआत हुयी। उन्होने महात्मा गांधी द्वारा छेड़े गये आंदोलनों का जिक्र करते हुए क्रंातिकारियों के बलिदान को याद किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा भारत एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला देश एवं दुनिया का बडा लोकतंत्र है। आज हम लाखों शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान की वजह से स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है। हम सभी का लक्ष्य है भारत सिरमौर बने, इसके लिए जरूरी है कि सभी अपने अंदर सोये हुए मानवीय मूल्यों को जागृत करें। हमारी आजादी सभी मायने में तब होगी जब हम देश में गरीबी, अशिक्षा, भूख और पिछडेपन को खत्म कर देंगे। इस ओर हमनें काफी प्रगति की है।

कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन डी. पी. सिंह, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी के कैडेट्स के साथ आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित जनसमुदाय से देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार, हेमन्त पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्ष कार्यालय में डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, पुलिस लाईन में एसएसपी डा. विपिन ताड़ा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डीआईओएस रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बीएसए अमरीश कुमार, जिला अस्पताल में सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी, विकास भवन में सीडीओ विजय कुमार, जिला पंचायत राज्य अधिकारी कार्यालय में डीपीआरओ उपेंद्र कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक दलों के कार्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, अपना दल एस के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजकुमार पंवार ने ध्वजारोहण किया।


विडियों समाचार