74 करोड़ रुपये के विकास कार्याे को हरी झण्डी

74 करोड़ रुपये के विकास कार्याे को हरी झण्डी
सहारनपुर में 15 वें वित्त की बैठक में विचार विमर्श करते महापौर डॉ. अजय कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल व नगरायुक्त संजय चौहान आदि

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित 15वें वित्त की बैठक करीब साढे़ 65 करोड़ की राशि के सापेक्ष 74 करोड़ रुपये के विकास कार्याे के प्रस्तावों पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी। इस राशि में करीब साढे़ तीन करोड़ रुपया निगम की ब्याज राशि भी शामिल है।

महापौर कार्यालय में आयोजित बैठक में लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने अवगत कराया कि शासन से टाइड ग्रांट एवं अनटाइड ग्रांट के रुप में करीब 62 करोड़ रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई है, इसके अतिरिक्त करीब साढे़ तीन करोड़ रुपया ब्याज के रुप में निगम के पास उपलब्ध है। इस प्रकार उपलब्ध करीब साढे़ 65 करोड़ रुपये की धनराशि के सापेक्ष करीब 74 करोड़ रुपये के विकास कार्याे के प्रस्तावों को सैद्धांतिक रुप से हरी झंडी दी गयी। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सुझाव दिया कि जो राशि उपलब्ध है, उसी राशि के अनुरुप टेंडरिंग की जाए, बाकि कार्य यदि धन बचता है तो उससे या ब्याज की राशि से कराये जाएं। नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रस्तावों के सम्बंध में महापौर व जिलाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी।

पंद्रहवें वित्त में जिन विकास कार्याे को स्वीकृति दी गयी है उनमें सबसे महत्वपूर्ण स्काडा ऑटोमेशन प्रोजेक्ट का प्रथम चरण शामिल है। लगभग 34 करोड़ रुपये के स्काडा सिस्टम को स्थापित करने हेतु  प्रथम चरण के लिए 7 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें सभी नलकूपों का संचालन कम्पयूटराइज्ड कर व्यवस्थित किया जायेगा। इससे व्यर्थ बहने वाले पानी की बचत तो होगी ही मैन पावर की भी बचत होगी। यदि कहीं लाइन पर पानी लीक होगा तो उसकी सूचना जलकल विभाग को कम्पयूटर द्वारा मिल जायेगी, जिससे उस लाइन को तुरंत बंद कर ठीक कराया जा सकेगा।
इसके अलावा जिन विकास कार्याे को स्वीकृति दी गयी है उनमंे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व सैनीटेशन हेतु उपकरणों की खरीद, जलापूर्ति, विद्युत, सड़क निर्माण व नाला निर्माण आदि के कार्य शामिल हैं। बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा अपर नगरायुक्त राजेश व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व एई विपुल कुमार, एई विद्युत स्वप्निल जैन तथा नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *