नकुड में पाचं बजे तक 71 फिसदी मतदान

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। नकुड विधानसभा क्षेत्र में बंपर मतदान होने के संकेत मिल रहे है। दुपहर बाद पांच बजे तक 71 फिसदी से अधिक मतदान हो चुका था। मतदान केंद्रो पर अभी भी लंबी लाईन लगी थी।
क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओ की लाईने लगनी शुरू हो गयी थी। नगर पालिका परिसर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था । केएलजीएम इंटर कालेज व प्राईमरी स्कूल में बने मतदान केंद्रो पर लंबी लाईने देखने को मिली। चंद्रपाल खेडी, नयागांव, कुराली, छाप्पर, व कुल्हेडी, नसरूल्लागढ, साहबामाजरा, टाबर, मंधोर, बाधी, शुक्रताल आदि गांवो में भी बडी संख्या में मतदाताओ ने मतदान में भाग लिया।
अध्याना में लंच के लिये आधा घंटा बंद रहा मतदान
अध्याना गांव में मतदान केंद्र पर मतदान कर्मचारियों को लंच दिया तो मतदान रोक दिया गया। आधा घंटे तक कर्मचारी लचं करते रहे तथा लाईनों मे खडी महिलाएं मतदान के लिये आधा घंटे तक इंतजार करती रही। मामले की शिकायत एसडीएम अजय कुमार अंबस्ट को की गयी तो उन्होने कहा कि लंच के दौरान मतदान नंही रोका जा सकता। कर्मचारी एक एक कर लचं ले सकते है। कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।
ढिक्का में पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत
विधानसभा क्षेत्र के ढिक्का गांव में मतदान के लिये डयुटी पर आये पीठासीन अधिकारी रासिद अली खान को मतदान से पहले ही हार्टअटैक आ गया। उन्हे इलाज के लिये चिकित्सकों को दिखाया गया पंरतु उन्हे बचाया नही जा सका। उनकी मौत से लोग गमजदा रहे।
शांतिपूर्ण रहा मतदान
क्षेत्र मे विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण रहा। कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है। मतदान केंद्रो पर कडी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। प्रशासन व पुलिस अधिकारी तत्परता के साथ मतदान केंद्रो को निरिक्षण करते रहे।
कमल, हाथी व साईकिल मे रही कडी टक्कर
नकुड विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, बसपा व साईकिल में कडी टक्कर रही। नकुड नगर में बसपा व भाजपा मे संघर्ष रहा तो देहात में साईकिल भी खूब चली। गुज्जर बहुल गांवो में भाजपा का कमल खिला तो जाट बहुल गांवो मे साईकिल ने भी रफ़्तार पकडी। इन गांव में भाजपा व बसपा ने भी वोट हासिल की। हालांकि राजपूत बहुल गाँव में साईकिल की रफ्तार मंदी रही। कुल मिलाकर क्षेत्र में भाजपा, सपा व बसपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।