हेलिकॉप्टर से उतरे 70 अमेरिकी डेल्टा कमांडो, सुरंग में छिपे बगदादी के खात्मे की पूरी कहानी

हेलिकॉप्टर से उतरे 70 अमेरिकी डेल्टा कमांडो, सुरंग में छिपे बगदादी के खात्मे की पूरी कहानी

हाइलाइट्स

  • बगदादी के ठिकाने को घेरने के बाद उतरे थे 70 अमेरिकी डेल्टा कमांडो
  • मुख्य दरवाजे से न जाकर बगदादी की गुफा की एक दीवार को उड़ाया
  • बगदादी की दो पत्नियों ने भी कमर में बांध रखी थी विस्फोटक बेल्ट, फायरिंग में मारी गईं
  • घिरने के बाद बगदादी ने खुद को उड़ाया, उसके साथ तीन बच्चों की भी हुई मौत

दमिश्क
सीरिया के इदलिब प्रांत के सुदूर गांव बारिशा में लोगों को शनिवार की रात को शोर सुनाई दिया। कुछ ही देर में लोगों को यह साफ हो गया कि यह मिलिट्री का मूवमेंट है। लेकिन यह हर रोज होने वाली लड़ाई नहीं थी बल्कि ऑटोमेटिक गनों से दुनिया को दहशत में डालने वाले आईएस के आतंकी हथियार डाल चुके थे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के हथियारबंद आतंकियों के लिए अमेरिका का यह सरप्राइज अटैक हैरान करने वाला था। यहां अमेरिकी सैनिक हाई-प्रोफाइल आतंकी अबू बकर-अल बगदादी की तलाश करते हुए पहुंचे थे।

हेलिकॉप्टरों से उतरे 70 अमेरिकी डेल्टा कमांडोज

दुनिया के सबसे खूंखार आदमी को मारे जाने की यह कार्रवाई पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में की गई। यही नहीं इस पूरी फिल्मी कार्रवाई को डॉनल्ड ट्रंप वाइट हाउस में बैठकर देख रहे थे। ट्रंप ने बताया कि बगदादी के ठिकाने को हेलिकॉप्टरों से घेर लिया गया था। अमेरिकी सेना के 70 कुशल डेल्टा कमांडोज को जमीन पर उतारा गया और फिर उन्होंने बगदादी की उस गुफानुमे बंकर को घेर लिया, जिसमें छिपकर वह दुनिया में दहशत फैलाने की योजनाएं बनाता था।

NBT

पूरा ऑपरेशन लाइव देख रहे थे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी सैनिकों के साथ थे कुत्ते और रोबॉट
अमेरिकी कमांडोज के पास हथियारों के अलावा उच्च-प्रशिक्षित कुत्ते और एक रोबॉट भी था, जो किसी भी तरह के आत्मघाती हमले का सामना कर सके। अमेरिकी कमांडोज के दो ही मकसद थे, बगदादी को पकड़ना या ढेर करना। एक तरफ सीरिया में कमांडोज इस ऐक्शन में थे तो शाम को गोल्फ खेलकर लौटे डॉनल्ड ट्रंप वाइट हाउस में बैठे लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे।

यहां मारा गया नंबर 1 आतंकी बगदादी

  • यहां मारा गया नंबर 1 आतंकी बगदादी

    दुनिया के नंबर 1 आतंकी अबु बकर अल-बगदादी को अमेरिका ने मार गिराने का दावा किया है। आतंकी संगठन आईएस के सरगना को अमेरिकी फोर्स ने उसी के ठिकाने पर घेर मार गिराया।
  • सीरिया के इदलिब प्रांत में छिपा था आतंकी

    बगदादी सीरिया के इदलिब प्रांत के सुदूर गांव बारिशा में छिपा हुआ था। बगदादी के इसी ठिकाने पर अमेरिकी सैनिकों ने सरप्राइज अटैक किया था। बता दें कि सीरिया का एक गरीब और पिछड़ा गांव है। यहां की आबादी सिर्फ 7 हजार है।
  • ​70 अमेरिकी डेल्टा कमांडोज ने किया शिकार

    सबसे खूंखार आतंकी को मारने के लिए 70 अमेरिकी डेल्टा कमांडोज उतरे थे। उन्होंने बगदादी की उस गुफानुमे बंकर को घेर लिया, जिसमें छिपकर वह दुनिया में दहशत फैलाने की योजनाएं बनाता था।
  • ​अन्य बिल्डिंग को भी किया था नष्ट

    बगदादी को घेरने से पहले अमेरिकी हेलिकॉप्टर्स ने उसी प्रांत में अन्य बिल्डिंग को भी निशाना बनाया था। यह उस बिल्डिंग की ही तस्वीर है।
  • ​ट्रंप ने देखी पूरी कार्रवाई

    डेल्टा कमांडो के इस ऑपरेशन को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लाइव देखा। शाम को गोल्फ खेलकर लौटे डॉनल्ड ट्रंप वाइट हाउस में बैठे लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे।
  • ओबामा ने देखा था लादेन वाला ऑपरेशन

    2011 में अमेरिका ने अलकायदा के सरगाना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। उस ऑपरेशन को तब के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाइव देखा था।
  • सिर पर 176 करोड़ का इनाम

    ऑपरेशन के लिए अमेरिका ने बगदादी को जैकपॉट कोडनेम दिया था। इसपर अमेरिका ने करीब 176 करोड़ रुपये का इनाम रखा था। बता दें कि 2011 में लादेन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उसे भी जैकपॉट कोडनेम ही दिया गया था।
  • ​भागते-भागते गिड़गिड़ा रहा था बगदादी

    यह बगदादी के घर की सेटलाइट इमेज है। अपने आपको घिरा देख बगदादी इधर-उधर भाग रहा था। खबरों के मुताबिक, वह रो और गिड़गिड़ा भी रहा था। फिर आखिर में कोई रास्ता न देख उसने कमर में बंधी विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में उसके तीन बच्चे भी मारे गए।

मुख्य दरवाजे की बजाय दीवार को उड़ाया
बगदादी की गुफा को घेरने के बाद पूरी सावधानी से डेल्टा कमांडो आगे बढ़ रहे थे। गुफा के दरवाजे को खोलने में रिस्क था। आशंका थी कि उसकी आड़ में कही भारी विस्फोटक लेकर आतंकी न बैठे हों। ऐसे में कमांडोज ने गुफा की एक दीवार को ही उड़ा दिया। अंदर बगदादी की दो पत्नियां भी थीं, जिन्होंने कमर में विस्फोटक बेल्ट भी बांध रखी थी, लेकिन खुद को उड़ाया नहीं। दोनों ही अमेरिकी कमांडोज और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में मारी गईं। अमेरिकी सेना ने बड़ी संख्या में बगदादी के लड़ाकों को निपटा दिया था।

NBT

सीरिया का इदलिब इलाका, जहां मारा गया बगदादी

जब बगदादी से कहा, सरेंडर कर दो, घिर चुके हो
इसके बाद गुफा में अंधेरे में ही अमेरिकी सेना हर कमरे की तलाशी लेने में जुटी थी। इस बीच एक अरबी बोलने वाले शख्स ने बगदादी से सरेंडर करने को कहा। लेकिन बगदादी ने सरेंडर की बजाय भागने का फैसला लिया। डेल्टा फोर्स ने गुफा के हर कोने और भाग सकने के हर रास्ते की तलाश शुरू कर दी। इस बीच अमेरिकी सैनिकों ने 11 मासूम बच्चों को भी जिंदा बचाया। गुफा में जिंदा बचे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को पता था कि अब उनका वक्त आ गया है और उन्होंने सरेंडर कर दिया।

आतंक के आका बगदादी को दौड़ा लिया गया
एक बार जब पूरी गुफा खाली हो गई तो फिर कमांडोज और उनके साथ मौजूद कुत्तों ने बगदादी का पीछा करना शुरू किया। बगदादी के साथ तीन बच्चे भी थे। सैनिकों को पता था कि यह कठिन टारगेट है, इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़े और ट्रेन्ड कुत्तों को भेजा।

NBT

यहां था बगदादी का ठिकाना

घिरे बगदादी ने विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ाया
पूरी तरह से अपनी ही मांद में घिरे खूंखार आतंकी बगदादी ने कमर में बंधी विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया। यही नहीं उसके साथ तीन मासूम बच्चे भी मारे गए। बगदादी को दौड़ा-दौड़ा कर अमेरिकी सेना ने मारा। शायद यही वजह है कि बगदादी के मारे जाने का ऐलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कुत्ते की मौत मारा गया।

NBT

बगदादी के ठिकाने के पास यहां अमेरिकी सेना ने हेलिकॉप्टर से किया था हमला

मौके पर ही DNA टेस्ट कर बगदादी के ढेर होने का ऐलान
बगदादी के आत्मघाती विस्फोट के बाद धुआं छा गया। किसी तरह से अमेरिकी सैनिक खोजते हुए पहुंचे तो पाया कि बगदादी मर चुका है। हालांकि उसके शरीर के ही अंगों का उन्होंने एक छोटी सी फील्ड किट के जरिए डीएनए टेस्ट किया। इसमें बगदादी की पहचान की पुष्टि होने के बाद पूरी दुनिया में यह खबर फैल गई। अमेरिकी सैनिकों ने वाइट हाउस को खबर दी, ‘100 पर्सेंट कॉन्फिडेंस जैकपॉट। ओवर।’

बगदादी का कोडनेम रखा गया था ‘जैकपॉट’
जैकपॉट अमेरिकी सेना की ओर से बगदादी को कोडनेम दिया गया था। बता दें कि 2011 में लादेन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उसे भी जैकपॉट कोडनेम ही दिया गया था।

NBT

 


विडियों समाचार