69000 शिक्षक भर्ती मामले में SC आज करेगा सुनवाई, अभ्यर्थियों को मिल सकती है बड़ी राहत

69000 शिक्षक भर्ती मामले में SC आज करेगा सुनवाई, अभ्यर्थियों को मिल सकती है बड़ी राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़ी याचिकाओं पर आज यानि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई होने जा रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती के 37,339 पद भरने पर रोक लगाई थी। अगर आज कोर्ट इस पर फैसला सुना देता है तो काउंसिलिंग कराकर नियुक्तियां होंगी। जिससे लम्बे समय से आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अभ्यर्थियों की लिस्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार से 69000 शिक्षक भर्ती में 40-45 % से ज़्यादा अंक पाने वालों की सूची मुहैया कराने को कहा है। इसके साथ ही लिस्ट को बंद लिफाफे में देने की भी बात कही गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के 12 जून का आदेश आने के बाद शीर्ष कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका दाखिल करके सुनवाई का अनुरोध किया था, सरकार का कहना था कि 9 जून का आदेश उसे बिना सुने किया गया है। इसकी सुनवाई पहले 14 जुलाई को होनी थी लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने उसे एक दिन और आगे बढ़ाकर आज 15 जुलाई कर दिया है।


विडियों समाचार