भारत में कोरोना के 60 हजार नए मामले, बीते 24 घंटे में 1647 मौतें
- भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है तो मौतों की संख्या भी अब 2 हजार से नीचे आ चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है तो मौतों की संख्या भी अब 2 हजार से नीचे आ चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 हजार नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 1647 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा पिछले दो महीनों में सबसे कम है. यह पिछले दो महीनों में दूसरी बार है, जब मौतों की संख्या 2000 के निशान से नीचे है और यह लगातार 12वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोविड मामले सामने आए हैं.