‘पहलगाम के 6 आतंकी BJP में शामिल हो सकते हैं, इसलिए नहीं हो रही गिरफ्तारी’: संजय राउत का विवादित बयान

‘पहलगाम के 6 आतंकी BJP में शामिल हो सकते हैं, इसलिए नहीं हो रही गिरफ्तारी’: संजय राउत का विवादित बयान

मुंबई – शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही, उन्होंने एक विवादास्पद टिप्पणी कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

‘BJP में शामिल हो सकते हैं आतंकी’: राउत का आरोप

संजय राउत ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र के छह आतंकवादी जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “हो सकता है एक दिन भाजपा कार्यालय से प्रेस नोट आए कि ये छह लोग अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।” उनकी इस टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र पर निशाना

राउत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस सैन्य अभियान को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह अभियान हमारे जवानों ने अंजाम दिया है, लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ में प्रधानमंत्री सबसे आगे हैं।”

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि “अगर पार्टी कार्यकर्ताओं को महिलाओं के पास भेजकर सिंदूर बांटवाया जा रहा है, तो यह सिंदूर की पवित्रता का अपमान है।”

विशेष सत्र बुलाने की मांग

संजय राउत ने विपक्षी एकता का हवाला देते हुए बताया कि सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राउत ने कहा, “हम सभी दलों ने मिलकर एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और यह पत्र सरकार को सौंपा जाएगा।”

कांग्रेस की भी विशेष सत्र की मांग

गौरतलब है कि कांग्रेस पहले ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठकें केवल औपचारिकता थीं, और उनमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई।