6 दिनों से फरार युवती व युवक को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से पकडा

पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर युवक को जेल भेज दिया

प्रेमी युगल के सकुशल बरामद होने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस

देवबंद [24CN]: पिछले 6 दिनों से फरार नाबालिग युवती व युवक को पुलिस ने आखिरकार पंजाब के लुधियाना से पकड लिया। इस  प्रेमी युगल में युवती नाबालिग व युवक शादी शुदा है तथा पत्नी को तलाक दे चुका है। उससे भी अधिक गंभीर बात यह थी कि दोनों अलग अलग संप्रदायों के है जिसके पुलिस भी तनाव में थी। प्रेमी युगल के सकुशल बरामद होने के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली वहीं युवती को परिजनों के हवाले कर पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया।

विगत शुक्रवार को भायला रोड निवासी नाबालिग युवती व शादी शुदा घर से फरार हो गये थे। दोनो अलग अलग संप्रदाय के है तथा युवक तलाक शुदा है। युवती के पीडित पिता ने अपनी पुत्री को बहका फुसला कर भगा ले जाने का पंकज नाम के युवक पर आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी थी। मामला दो अलग अलग धर्मो का होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और विगत 6 दिनों से युवक का फोन सर्विलांस पर लगवाकर पल पल दोनों की लोकेशन जुटाने में लगी रही।

यू पी से पंजाब तक पुलिस ने किया पीछा

भायला पुलिस चैकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने जहां लोकेशन मिली वही पर छापेमारी की और दोनों की तलाश में पुलिस टीम यू पी के मुरादाबाद से पंजाब के लुधियाना तक पहुंच गयी। लुुधियाना में दोनों किसी भवन में किराये का कमरा ले कर रह रहे थे तथा पुलिस ने सटीक लोकेशन हासिल कर लुधियाना पहुंचकर दोनों को पकड लिया। नाबालिग युवती व युवक के सकुशल पकडे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

पुलिस दोनों को पकड कर कोतवाली ले आयी और युवती के नाबालिग होने के चलते उसके उसके परिजनों को सौंप दिया गया तथा आरोपी पंकज को जेल भेज दिया।


विडियों समाचार