चारागाह की 57 बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई

चारागाह की 57 बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई
  • सहारनपुर में गांव गड़ौला में चारागाह की भूमि से कब्जा हटवाती राजस्व विभाग की टीम।

सहारनपुर [24CN]। उपजिलाधिकारी सदर अनिल सिंह के निर्देश पर आज राजस्व विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गड़ौला में चारागाह की लगभग 57 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान भूमि पर अवैध कब्जाधािरयों ने पुलिस व राजस्व विभाग की टीम का विरोध किया परंतु उनकी एक न चली।

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने बताया कि बलियाखेड़ी ब्लॉक के ग्राम गडौला में निराश्रित गौवंश के लिए एक गौशाला स्थापित की गई है। इस गौशाला के पास ही चरागाह की भूमि है जिस पर फसल बोकर कब्जा किया हुआ था। वर्ष 2019 में उनके द्वारा अवैध कब्जों को हटवाकर गौशाला के लिए चारे की बुआई करा दी गई थी। तब से इस भूमि पर गौशाला के लिए लगातार चारा बोया जा रहा था परंतु अप्रैल मई में कोरोना कफ्र्यू के दौरान इस भूमि में से लगभग 57 बीघा भूमि पर ग्राम गडौला के व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया।

कब्जे के संज्ञान में आने पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कब्जे हटाने के आदेश दिए। आज नायब तहसीलदार राहुल सिंह, गागलहेड़ी पुलिस और राजस्व विभाग आदि को साथ लेकर मौके पर पहुँचे और ट्रैक्टर चलवाकर अवैध कब्जे को हटवाया। कब्जाधारियों ने इस कारवाई का विरोध करने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल और अधिकारियों के सामने उनकी एक नहीं चली।

एसडीएम ने इस भूमि की तारबंदी कराने और पुन: चारा बोने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय, पशु चिकित्सा अधिकारी सामंत मनोहर सिंह,राजस्व निरीक्षक मनोज शर्मा व शमीम अहमद, लेखपाल प्रवीण गर्ग, रघुवीर सिंह, यजपाल सिंह, विनय भारद्वाज, गुफरान अहमद, सुल्तान सिंह, कन्हैयालाल, चौन सिंह, शाईस्ता, शबनम, राखी, सीमा पटेल, शिल्पा सिंघल, पूनम पुंडीर व सेक्रेटरी पुष्पेंद्र सिंह आदि रहे। उपजिलाधिकारी ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वाले व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि वह तत्काल कब्जे हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी।


विडियों समाचार