मिल्कीपुर में दोपहर 3 बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान, सपा ने खोला शिकायतों का पिटारा
नई दिल्ली। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान जारी है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव अधिसूचना जारी की थी। उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सपा-भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला
मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के बीच है। 27 दिनों तक चला प्रचार 3 फरवरी को समाप्त हो गया था। मंगलवार को मतदान के लिए 414 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सपा ने लगाई शिकायतों की झड़ी
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 261, 262 एवं 263 पर बाहरी मतदाता आकर फर्जी मतदान कर रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
दोपहर एक बजे तक 44.59% मतदान
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव अयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 44.59% मतदान हुआ है।
भाजपा सरकार में अधिकारी धांधली में लिप्त: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?
सपा ने बूथ संख्या 331, 332 पर लगाया फर्जी मतदान का आरोप
समाजवादी पार्टी लगातार फर्जी मतदान के आरोप लगा रही है। सपा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 331, 332 पर सत्ता संरक्षित लोगों द्वारा फर्जी मतदान करवाए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
सपा का आरोप- पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर
समाजवादी पार्टी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 99, 100 पर पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर, मतदान को किया जा रहा प्रभावित। सपा ने कहा कि संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।
5 Feb 202510:58:34 AM
सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया वोटर्स को धमकाने का आरोप
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, “समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं… हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है… मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है।”
सपा ने कहा- बूथ संख्या 185 पर फर्जी मतदान की सूचना
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 185 पर फर्जी मतदान की सूचना, बूथ संख्या 409 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी भाजपा के पक्ष में जबरन डलवा रहे वोट। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
मतदान को किया जा रहा प्रभावित: सपा
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता भाजपा नेता शंभू सिंह पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। मतदान को कर रहे प्रभावित। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।
मिल्कीपुर में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह नौ बजे तक 13.24 फीसदी मतदान हुआ है।