मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस के 55 नए मामले
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे के मुताबिक, 796 नमूने प्राप्त हुए थे जिनमें से 55 संक्रमित पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि इस बीच 116 और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,361 पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि जिले में 1,045 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने जिले के अफसरों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नियमों को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया।